Waapas Aa Jao | वापस आ जाओ - Video

Waapas Aa Jao | वापस आ जाओ

एक अर्सा हो गया तुम्हें गये हुए
संग तुम्हारे एक छत के नीचे रहे हुए

के अब वापस आ जाओ।

कयी बातें हैं जो तम्हें बतानी हैं
कयी कहानियाँ हैं जो तुम्हें सुनानी हैं

कुछ शिक्वे हैं कुछ शिकायतें भी हैं
कुछ सवाल हैं कुछ फरमाइशें भी है

बाकी सुने कवि की जुबानी। 



Post a Comment

0 Comments